Thursday, November 26, 2009

Love SMS 3

प्रेमी: अपनी प्रेमिका के लिये फूल लेकर आया!
प्रेमिका: मुझे यह फूल नहीं कोई सोने की चीज चाहिए!
प्रेमी: यह लो तकिया और सो जाओ!

*************************************

प्रेमिका: आपको मुझमे क्या अच्छा लगता है मेरी समझदारी या मेरी सुन्दरता?
प्रेमी: मुझे तो यह तुम्हारी मजाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है!

*************************************

प्रेमी ने प्रेमिका को फूल उपहार में दिया तो प्रेमिका ने उसे चूम लिया! प्रेमी कमरे से बाहर जाने लगा तो!
प्रेमिका: क्या बात है तुम नाराज़ हो गए?
प्रेमी: नहीं मैं और फूल लेने जा रहा हूँ!

No comments: