प्रेमी: मैं उस लड़की से शादी करूंगा जो बढ़िया खाना बनाना जानती हो, घर को साफ़ सुथरा रखे और उसे सादगी पसंद हो!
प्रेमिका: मेरे घर आना यह सभी गुण हमारी नौकरानी में है!
*******************************************
प्रेमिका: मैं तो मानती हूँ कि शादी एक लॉटरी है?
प्रेमी: पर मैं यह नहीं मानता!
प्रेमिका: क्यों?
प्रेमी: क्योंकि लॉटरी में दोबारा किस्मत आजमाने का मौका मिलता है!
*******************************************
प्रेमिका: यह पकवान मैंने अपनी पाक कला की पुस्तक "स्वादिष्ट पकवान" में से निकाला था!
प्रेमी: अच्छा किया! यह उस पुस्तक में रहने के काबिल था भी नहीं!
*******************************************
प्रेमिका: तुम तो बस काम में लगे रहते हो! मेरी तो परवाह ही नहीं करते!
प्रेमी: एक बात तुम गोर से सुन लो! प्यार करने बाले किसी की परवाह नहीं करते!
No comments:
Post a Comment