Sunday, November 29, 2009

Short Jokes

जज: तो तुमने मिस्टर खन्ना पर जानलेवा हमला किया!
मित्तल: कौन साला यह कहता है?
जज: तुमने मुझे साला कहके कोर्ट का अपमान किया है!
मित्तल: सर मैंने आपको साला नहीं कहा! मैंने तो कहा कि, "कौन सा ला यह कहता है?"

*******************************************

मालिक मैनेजर से: आपकी ब्रांच के अधिकतर कर्मचारी आफिस में लेट आते हैं और पहले चले जाते हैं?
मैनेजर: सर वो एक दिन में दो बार लेट होना नहीं चाहते!

*******************************************

रोगी: डाक्टर साहब मेरा दिल घबरा रहा है! यह मेरा पहला आपरेशन है!
डाक्टर: मैं तुम्हारी हालत अच्छी तरह समझता हूँ! मेरा भी पहला आपरेशन है!

*******************************************

एक आदमी मैनेजर से: मैं रमेश का दादा हूँ! क्या मैं उससे मिल सकता हूँ!
मैनेजर: माफ़ करना आप थोड़ा लेट हो गये हैं! वह आपकी क्रिमेशन के लिये छुट्टी लेकर गया है !

*******************************************

एक मुर्गा मुर्गी के पीछे भाग रहा था कि अचानक मुर्गी कार के नीचे आ गई और मर गयी!
मुर्गा बोला: बेचारी ने जान दे दी मगर इज्ज़त बचा ली!

*******************************************

कर्नल: तुमने मुझे नदी में डूबने से बचाया है यह कल मैं सुबह की परेड में सबको बताऊंगा!
फौजी: ऐसा मत कीजिये! अगर दूसरे फौजियों को पता चल गया तो वो मुझे नदी में फैंक देंगे!

*******************************************

घायल: डाक्टर साहब मेरी मरहम पट्टी पर कितना खर्चा आयेगा?
डाक्टर: 500 रूपये!
घायल: 500 रूपये? इससे अच्छा तो मैं अपनी पत्नी को ही 200 रूपये दे देता!

*******************************************

जज: आर्डर आर्डर! अब अगर कोई बोला तो मैं उसे कोर्ट से बाहर निकाल दूंगा!
मुजरिम: सर मुझे भी?

*******************************************

डाक्टर: अरे तुमने इतनी पट्टियां क्यों बांधी हैं?
मरीज: यह आपकी दी हुई ताकत की गोलियों का असर है! गलती से वो गोलियां मेरी पत्नी ने खा ली!

*******************************************

जज: तुमने एक हफ्ते में आठ चोरियां की?
चोर: हां जी! मैं मेहनत से जी नहीं चुराता!

Saturday, November 28, 2009

Non Veg Jokes 3

प्रेमी: तेरी आँखों में डूब जाऊ, तेरी जुल्फों में खो जाऊ, तेरे झुमके पर झूल जाऊ!
प्रेमिका: नीचे भी उतरेगा कि किसी और को बुलाऊं!

*****************************************

प्रेमिका: अगर तुम मेरे होंठ चूमने की कोशिश करोगे तो मैं चिल्ला पडूँगी!
प्रेमी: कैसे चिल्लाओगी? तुम्हारे होंठ तो मेरे होंठों में होंगें!

*****************************************

प्रेमिका: मुझे अंधेरे से बहुत डर लगता है!
प्रेमी: डरती क्यों हो? मैं तुम्हारे साथ ही हूँ?
प्रेमिका: इसलिए तो डर लग रहा है!

*****************************************

एक सूनसान जगह पर गाड़ी रोक कर प्रेमी प्रेमिका से!
प्रेमी: अगर मैं अब तुम्हारे साथ मुंह काला करने लगूं! तो तुम सहायता के लिये शोर तो नहीं करोगी?
प्रेमिका: अगर तुम मुंह काला न कर सके! तो तुम्हारा मुंह काला करने के लिये जरुर शोर करुँगी!

Friday, November 27, 2009

Non Veg Jokes 3

प्रेमिका: यह गलत है!
प्रेमी: पर मैं तुमसे प्यार करता हूँ! और जल्दी ही हम शादी करने वाले है!
प्रेमिका: पर यह गलत है!
प्रेमी: कुछ गलत नहीं है!
प्रेमिका: आप जैसे डाल रहे है वोह गलत है!

**************************************

प्रेमिका: प्रेमी से मुझसे प्यार करो!
प्रेमी: मैं कुवारी लड़कियों से प्यार नहीं करता!
प्रेमिका: क्यों?
प्रेमी: मुझे खून-खराबा और शोर-शराबा पसंद नहीं है!


**************************************

प्रेमिका: और अंदर, थोड़ा ऊपर, थोड़ा लेफ्ट, और लेफ्ट!
प्रेमी: तुम प्यार कर रही हो या गाड़ी पार्क करा रही हो!

**************************************

प्रेमी: उसकी लम्बाई 6 इंच है! उसको हाथ में पकड़ते ही उत्तेजना होती है! बताओ वह क्या है?
प्रेमिका: हटो, बेशर्म कही के!
प्रेमी: मैडम मैं 500 रुपये की बात कर रहा हूँ!

Thursday, November 26, 2009

Love SMS 3

प्रेमी: अपनी प्रेमिका के लिये फूल लेकर आया!
प्रेमिका: मुझे यह फूल नहीं कोई सोने की चीज चाहिए!
प्रेमी: यह लो तकिया और सो जाओ!

*************************************

प्रेमिका: आपको मुझमे क्या अच्छा लगता है मेरी समझदारी या मेरी सुन्दरता?
प्रेमी: मुझे तो यह तुम्हारी मजाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है!

*************************************

प्रेमी ने प्रेमिका को फूल उपहार में दिया तो प्रेमिका ने उसे चूम लिया! प्रेमी कमरे से बाहर जाने लगा तो!
प्रेमिका: क्या बात है तुम नाराज़ हो गए?
प्रेमी: नहीं मैं और फूल लेने जा रहा हूँ!

Tuesday, November 24, 2009

Non Veg Jokes 2

एक दिन बंता और उसकी पत्नी होटल में खाना खा रहे थे! और सामने संता बैठा हुआ था!
बंता की पत्नी ने बंता को मुर्गी की टांग उठा कर दी!
यह देख कर संता एक दम से बोल पड़ा: अगर मेरी शादी हुई होती तो मेरी भी पत्नी मुझे टांगें उठा उठा कर देती!

******************************************************

संता अपनी सुहागरात की आधी रात में ही पसीने पसीने होकर कमरे से बाहर निकलता है!
बंता: क्या हुआ?
संता: यार यह अकेले बन्दे का काम नहीं है!

******************************************************

बंता संता को एक दावत में ले गया!
संता अपनी पत्नी से फ़ोन पर: प्रिय दावत में लड़कियां अपने कपड़े उतार रही है! तुम बताओ मैं क्या करु?
जीतो: तुम फ़टाफ़ट घर आ जाओ! घर आके कपडे उतारना!

Sunday, November 22, 2009

SMS Jokes 3

बंता: आपका शादी के बारे में क्या बिचार हैं?
संता: आदमी रात के लिये अपनी जिंदगी के सारे दिन ख़राब कर लेता है!

************************************

संता: एक आदमी की 6 उंगलिया थी! सब लोग उसे राधे श्याम कहते थे, बताओ क्यों?
बंता: पता नहीं!
संता: क्योंकी उसका नाम राधे श्याम था!

************************************

बंता: भाई साहब पूछताछ कार्यालय किधर है? संता: इन्क्वारी आफिस से पूछ लीजिये!

Friday, November 20, 2009

Love SMS 2

प्रेमी: मैं उस लड़की से शादी करूंगा जो बढ़िया खाना बनाना जानती हो, घर को साफ़ सुथरा रखे और उसे सादगी पसंद हो!
प्रेमिका: मेरे घर आना यह सभी गुण हमारी नौकरानी में है!

*******************************************

प्रेमिका: मैं तो मानती हूँ कि शादी एक लॉटरी है?
प्रेमी: पर मैं यह नहीं मानता!
प्रेमिका: क्यों?
प्रेमी: क्योंकि लॉटरी में दोबारा किस्मत आजमाने का मौका मिलता है!

*******************************************

प्रेमिका: यह पकवान मैंने अपनी पाक कला की पुस्तक "स्वादिष्ट पकवान" में से निकाला था!
प्रेमी: अच्छा किया! यह उस पुस्तक में रहने के काबिल था भी नहीं!

*******************************************

प्रेमिका: तुम तो बस काम में लगे रहते हो! मेरी तो परवाह ही नहीं करते!
प्रेमी: एक बात तुम गोर से सुन लो! प्यार करने बाले किसी की परवाह नहीं करते!

Thursday, November 19, 2009

SMS Jokes 2

बंता: मैंने टाइटैनिक फिल्म पांच बार देखी है!
संता: मुझे तो एक ही बार में समझ आ गई थी!

**************************************

संता: शेर का पिंजरा खुला रह जाए तो क्या हो सकता है?
बंता: शेर चोरी हो सकता है!

**************************************

संता: इमारत से ऊँचा कौन कूद सकता है?
बंता: पता नहीं!
संता: सभी इमारत से ऊँचा कूद सकते है क्योंकि इमारत तो एक ईंच भी कूद नहीं सकती!

Wednesday, November 18, 2009

Love Jokes 1

प्रेमिका: मुहब्बत के मारे को आत्महत्या से बचने का एक मात्र तरीका शादी है!
प्रेमी: शादी से बचने का एकमात्र तरीका आत्महत्या है!

**************************************

प्रेमिका: मेरी माँ भी तुम्हें बहुत पसंद करती हैं!
प्रेमी: तुम फ़िक्र मत करो मैं शादी सिर्फ तुमसे ही करूँगा!


**************************************

प्रेमी: जब मैं पैदा हुआ था तब मिलिट्री वालो ने 21 तोपें चलाई थी!
प्रेमिका: कमाल है सबका निशाना चूक गया!

Tuesday, November 17, 2009

SMS Jokes 1

बंता: सर्कस देखने चलें?
संता: नहीं मुझे थोड़ा काम है!
बंता: सर्कस में एक नंगी लड़की शेर की सवारी करती है!
संता: चलो चलते है बड़े दिनों से शेर नहीं देखा!

************************************

संता: मेरे पड़ोसी का बच्चा गुम हो गया!
बंता: फिर तुमने क्या किया?
संता: मैंने उन्हें कहा कि गूगल में सर्च कर लो!

Monday, November 16, 2009

Non-Veg Jokes 1

बंता: लड़कियों के यूरिन में लड़को के यूरिन से ज्यादा बदबू क्यों आती है!
संता: क्योंकि लड़कियों में लड़को की तरहा नीचे दो फिनायल की गोलियां नहीं होती!

***************************************************

बंता: संता बता सकते हो सबसे अच्छी मेडीसिन कौन सी है?
संता: बियाग्रा!
बंता: वो कैसे?
संता: क्योंकि उसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है सिर्फ फ्रंट इफेक्ट है!

***************************************************

संता: गरीबी और मज़बूरी पता है क्या होती है?
बंता: नहीं पता!
संता: गरीबी वह है जब कोई लड़की 50 रुपये में अपना सब कुछ देने को तैयार हो जाये और मज़बूरी वह कि लड़के की जेब में सिर्फ 40 रुपये ही हो!

***************************************************

बंता: नीचे के बालों से ऊपर के बाल जल्दी सफ़ेद क्यों होते हैं!
संता: क्योंकि ऊपर टेंशन ही टेंशन और नीचे मौजां ही मौजां!

***************************************************

संता: दीपा मेहता ने एक फिल्म लेस्बिंस पर बनाई नाम रखा फायर अब वो गे के ऊपर फिल्म बना रही है सोचो उसका नाम क्या होगा?
बंता: पता नहीं!
संता: बैकफायर!

SMS Jokes

संता: एक लड़की सड़क में अकेली जा रही थी! सामने से मैं आ रहा था जब हम दोनों एक दूसरे के सामने पहुंचे तो मैंने लड़की को रास्ता दे दिया!
बंता: सारे तुम्हारे जैसे बेब्कुफ़ नहीं होते!

********************************************************

संता: मैंने सब्जी वाले से प्याज का रेट पूछा तो वो बोला पहले पांच रूपये दो फिर बताऊंगा!
बंता: अच्छा फिर क्या हुआ?
संता: पहले पांच रूपये दो फिर बताऊंगा!