जज: तो तुमने मिस्टर खन्ना पर जानलेवा हमला किया!
मित्तल: कौन साला यह कहता है?
जज: तुमने मुझे साला कहके कोर्ट का अपमान किया है!
मित्तल: सर मैंने आपको साला नहीं कहा! मैंने तो कहा कि, "कौन सा ला यह कहता है?"
*******************************************
मालिक मैनेजर से: आपकी ब्रांच के अधिकतर कर्मचारी आफिस में लेट आते हैं और पहले चले जाते हैं?
मैनेजर: सर वो एक दिन में दो बार लेट होना नहीं चाहते!
*******************************************
रोगी: डाक्टर साहब मेरा दिल घबरा रहा है! यह मेरा पहला आपरेशन है!
डाक्टर: मैं तुम्हारी हालत अच्छी तरह समझता हूँ! मेरा भी पहला आपरेशन है!
*******************************************
एक आदमी मैनेजर से: मैं रमेश का दादा हूँ! क्या मैं उससे मिल सकता हूँ!
मैनेजर: माफ़ करना आप थोड़ा लेट हो गये हैं! वह आपकी क्रिमेशन के लिये छुट्टी लेकर गया है !
*******************************************
एक मुर्गा मुर्गी के पीछे भाग रहा था कि अचानक मुर्गी कार के नीचे आ गई और मर गयी!
मुर्गा बोला: बेचारी ने जान दे दी मगर इज्ज़त बचा ली!
*******************************************
कर्नल: तुमने मुझे नदी में डूबने से बचाया है यह कल मैं सुबह की परेड में सबको बताऊंगा!
फौजी: ऐसा मत कीजिये! अगर दूसरे फौजियों को पता चल गया तो वो मुझे नदी में फैंक देंगे!
*******************************************
घायल: डाक्टर साहब मेरी मरहम पट्टी पर कितना खर्चा आयेगा?
डाक्टर: 500 रूपये!
घायल: 500 रूपये? इससे अच्छा तो मैं अपनी पत्नी को ही 200 रूपये दे देता!
*******************************************
जज: आर्डर आर्डर! अब अगर कोई बोला तो मैं उसे कोर्ट से बाहर निकाल दूंगा!
मुजरिम: सर मुझे भी?
*******************************************
डाक्टर: अरे तुमने इतनी पट्टियां क्यों बांधी हैं?
मरीज: यह आपकी दी हुई ताकत की गोलियों का असर है! गलती से वो गोलियां मेरी पत्नी ने खा ली!
*******************************************
जज: तुमने एक हफ्ते में आठ चोरियां की?
चोर: हां जी! मैं मेहनत से जी नहीं चुराता!